women sex
Shutterstock/India Picture

खुल कर कहें : सेक्स, ब्रैस्ट, ओर्गास्म!

द्वारा Akshita Nagpal मार्च 6, 02:42 बजे
महिलाएं भी सेक्स के बारे में बात करती हैं - जी हाँ सही पढ़ा है आपनेI महिला दिवस के उपलक्ष्य पर, लव मैटर्स इंडिया ने कुछ महिलाओं से बात कर यह जानने की कोशिश की, कि वो सेक्स और लैंगिकता के आसपास क्या बदलाव देखना चाहती हैंI

झिझक कब खत्म होगी

युवा महिलाओं को सेक्स या उससे सम्बंधित कुछ भी कहने में शर्म महसूस होती है I यहाँ तक कि शरीर के वो अंग जिन्हें सेक्स से जोड़ा जाता है जैसे स्तन, योनि वगैरह के बारे में बात करने में भी वो झिझक महसूस करती हैंI मैं चाहती हूँ की यह झिझक खत्म होनी चाहिएI

दूसरे, महिलाओं को सुरक्षित सेक्स के तरीकों के बारे में और जानकारी प्रदान करने की ज़रुरत हैI अगर वो अचानक से गर्भवती हो जाएँ या उन्हें कोई यौन संचारित रोग हो जाए तो यह बात उन्हें बहुत प्रभावित करती हैI यह जानकारी सभी वर्ग और उम्र की महिलाओं के लिए होनी चाहिएI

*आरना, 25, हेल्थ प्रोफेशनल

 

कभी मुझे चाहिए होता है कभी नहीं

सेक्स के लिए किसी भी महिला के साथ ज़बरदस्ती नहीं होनी चाहिएI उन्हें यह कहने की आज़ादी मिलनी चाहिए कि वो कब सेक्स करना चाहती हैं और कब नहींI यह बेहद महत्वपूर्ण है कि वे यह बता सकने में सक्षम होंI

दूसरे, शादी के बाद सेक्स सिर्फ़ बच्चे पैदा करने के लिए नहीं किया जाना चाहिएI एक महिला के ऊपर गर्भवती होने के लिए बहुत ज्यादा सामाजिक दबाव हैI हमें यह उसके ऊपर छोड़ देना चाहिए कि वो अपने शरीर के साथ क्या करना चाहती है।

अमिता, 31, आर्टिस्ट

 

मेरी भी सुने

 समाज में किसी भी बदलाव की अपेक्षा करने से पहले, दोनों साथियों के बीच खुलापन होना चाहिए: चाहे शादी हुई हो, या नहींI एक महिला को अपनी यौन इच्छाओं को अपने साथी को बताने का पूरा हक़ होना चाहिए बिना किसी के यह सोचे कि वो चालू या असभ्य हैI

इशिता, 29, होममेकर

 

हो सकता है मुझे वो पसंद ना हो जो तुम्हे अच्छा लगता हो

 मैं चाहती हूँ कि महिलाओं को अपनी बात कहने दिया जाएI पुरुषों को लगता है कि जो यौन क्रियाएं उन्हें पसंद है, वो महिलाओं को भी अच्छी लगेंगीI मैं यही बदलाव देखना चाहती हूं। महिलाएं के द्वारा कहा गया 'ना' अक्सर पुरुषों को सुनाई नहीं देताI

शारदा, 24, पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट

 

सेक्स के बारे में और जानें

 हमारे देश में सेक्स-शिक्षा नाम का कोई सिद्धांत नहीं है! मैं ऐसी कई महिलाओं को जानती हूँ जो उन गर्भनिरोधकों का उपयोग कर रही हैं जिनके बारे में वे ठीक से जानती भी नहीं हैंI जैसे, कुछ महिलाएं हैं जो आपातकालीन-गर्भनिरोधक गोलियां जब उनका मन करें तब खा लेती हैंI बिना यह सोचें कि इसके क्या दुष्परिणाम हो सकते हैंI सेक्स-शिक्षा में गर्भपात और गर्भनिरोधक सम्बंधित जानकारी जोड़ कर महिलाओं को प्रदान करनी चाहिए जिससे कि वे अपने यौन विकल्पों का बेहतर चुनाव कर सकेंसेक्स की बात करें तो यहाँ मैं हर किसी को यह बताना चाहूंगी कि महिलाएं भी सेक्स के दौरान पूरा लुत्फ़ उठाना चाहती हैंI

हरमनजीत, 25, टीचर

 

औरतें सेक्स के बारे में बात करती हैं - यह सच है

 सेक्स के बारे में खुल कर बात करने को नकारात्मक रूप से देखा जाता हैI जैसे अगर मैं सड़क चलते इस बारे में बात करूँ तो लोग मुझे घूरना शुरू कर देंगेI मैं चाहती हूँ कि लोग यह बात समझे कि सेक्स महिलाओं के लिए भी महत्त्वपूर्ण है और वे इस बारे में बात करती हैंI

काशवी, 18, कॉलेज स्टूडेंट

 

आप सेक्स करना चाहते हैं, मैं भी चाहती हूँ

 मैं चाहती हूँ कि अगर कोई महिला अपनी यौन इच्छा खुल कर बताती है तो उसे तुच्छ नज़र से नहीं देखा जाएI सेक्स के लिए इच्छा पुरुषों और महिलाओं में समान रूप से स्वाभाविक रूप से आती है, जैसे कि किशोरावस्था स्वाभाविक रूप से आती है। वैसे तो पुरुषों का टेस्टोस्टेरोन स्तर हमेशा से ही गहन चर्चा का विषय रहा है लेकिन महिलाओं के हार्मोन्स के बारे में कोई बात नहीं करना चाहताI लोगों को समझना चाहिए कि यह भी सेक्स सम्बंधित बातचीत का एक महत्त्वपूर्ण मुद्दा हैI

तान्या, 36, प्लेस्कूल टीचर

कौमार्य को लेकर दबाव ना बनाएं

कौमार्यता बनाए रखने के लिए महिलाओं पर बहुत ज़्यादा दबाव हैI यह नहीं होना चाहिएI सेक्स को हमने हौवा बनाया हुआ है जो बिलकुल गलत हैI अपने बारे में कहूं तो मुझे तो कौमार्य से जुड़ी इन अपेक्षाओं की परवाह नहीं है। लेकिन हममें से बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जो इससे प्रभावित होती हैं।

शायना, 22, नर्स

 

सेक्स को स्कोरबोर्ड ना बनाएं

जिस तरह से पुरुषों से यह कोई नहीं पूछता कि उन्होंने कितनी लड़कियों के साथ सेक्स किया है, औरतों से भी यह सवाल नहीं पूछा जाना चाहिएI  

अनुपा, 25, लेक्चरर

 

हमारे बारे राय ना बनाएं

सेक्स के बारे में जब बात हो तो महिलाओं को भी एकता दिखानी चाहिए। यह हर एक महिला की निजी पसंद है कि वो सेक्स करना चाहती है या नहीं और उसके लिए उन से कोई सवाल जवाब नहीं होना चाहिएI

इशिता, 25, मीडिया प्रोफेशनल

 

सेक्स केवल सम्भोग नहीं है

मैं शहर में रहने वाली एक कामकाजी महिला हूं, जिसे कई सहूलियतें हासिल हैंI लेकिन फ़िर भी मुझे ना तो कभी पता चला और ना ही किसी ने बताया कि सम्भोग के अलावा भी कई ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा सेक्स के दौरान आनंद प्राप्त किया जा सकता हैI हमें इन विचारों को लोकप्रिय बनाने की ज़रूरत है ताकि महिलाओं को सेक्स और लैंगिकता के बारे में और भी बहुत कुछ पता चल सकेI शायद उसके बाद लोगों को एहसास हो कि सेक्स का मतलब केवल योनि प्रवेशित सम्भोग नहीं है, क्यूंकि असल में सेक्स उससे कहीं विस्तृत हैI

मृगांका, 26, मैनेजमेंट कंसलटेंट

 

*नाम बदल दिए गए हैं

*तस्वीर के लिए मॉडल का इस्तेमाल किया गया है

महिलाओं और सेक्स के संबंधों की बात करें तो वो क्या एक बदलाव है जो आप देखना चाहेंगे? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) को अपने विचार बताएंI अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Mem muje aap logo ki sari baate achi lagi sex koi hauba nhi hai apne india me koi is bare me khul ky baat nhi karta mai apne jiban ko bol dunga jo tumko pasand hai bo kro koi dabab nhi hai tum pe tum azaad ho