क्या कर सकते हैं-
- सोच-समझकर पार्टनर चुनें- सिर्फ इसलिए कि आप छुट्टियों पर हैं, इसका मतलब ये नहीं कि आपको जबरदस्ती रोमांस ढूंढना चाहिए। दूसरों को देखकर किसी के भी साथ ना जुड़ें। आपकी छुट्टियों की फोटो सालों बाद भी देखी जाएंगी इसलिए सिर्फ किसी लड़के या लड़की के साथ फोटो के लिए गलत फैसले ना लें। अगर आप एक ही टूर ग्रुप या छोटे होटल में हैं, तो वन-नाइट स्टैंड सोच-समझकर करें, वरना पूरी छुट्टियां अजीब बन सकती हैं।
- थोड़े साहसी बनें- छुट्टियां मस्ती और नए तज़ुर्बों का वक्त होती हैं। जो चीजें घर पर करने में आपको हिचकिचाहट होती है, उन्हें यहां ट्राय करें। बार में किसी लड़की से फ्लर्ट करना है? करिए। किसी लड़के को ड्रिंक पर बुलाना है? पूछिए। अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलिए और कॉन्फिडेंस के साथ रहिए। ये आपके फ्लर्टिंग स्किल्स को प्रैक्टिस करने का अच्छा मौका है क्योंकि वहां मौजूद लोग आपको फिर शायद कभी ना मिलें। बस ध्यान रखें, जबरदस्ती ना करें और कुछ ऐसा ना करें जिसका आपको बाद में अफसोस हो। स्मार्ट रहें और लिमिट में रहें।
- खुद को तैयार रखें- अगर आप छुट्टियों में प्यार में पड़ जाते हैं, तो घर लौटना आपकी उम्मीद से भी ज़्यादा मुश्किल होगा। इसे आसान बनाने के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप दोनों शुरू से ही क्लीयर रहें। अगर सब ठीक रहा तो घर वापस आने पर भी डेटिंग जारी रखना चाहते हैं? या यह सिर्फ छुट्टियों का एक टाइम पास है? आप दोनों जितनी जल्दी इस बारे में बात करेंगे और समझेंगे कि आप दोनों क्या चाहते हैं, उतना ही बेहतर होगा। ध्यान रखें कि ज़्यादातर छुट्टियों के रोमांस टिक नहीं पाते।
क्या नहीं करना चाहिए-
- अपने दोस्तों का साथ ना छोड़ें- अगर आप फैमिली या दोस्तों के साथ छुट्टियों पर हैं, तो सिर्फ किसी रोमांस के चक्कर में उन्हें नजरअंदाज ना करें। जो भी हो रहा है, उन्हें बताएं और पूरा वक्त उन्हें अकेला ना छोड़ें। आखिरकार, आप उनके साथ वक्त बिताने ही तो आए हैं। अगर आप बाहर रुकने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ये पक्का कर लें कि आपके दोस्त होटल सुरक्षित पहुंच गए हैं और ये भी बताते रहें कि आप कहां हैं और क्या कर रहे हैं, ताकि सबके लिए चीजें आसान और सुरक्षित रहे।
- सुरक्षा का ध्यान रखें- अगर आप उस इंसान को अच्छे से नहीं जानते जिसके साथ इंटीमेट/अतरंग होने जा रहे हैं, तो कंडोम का इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी है। ये आपको संक्रमण और अनचाही प्रेग्नेंसी से बचाएगा। अगर आप समुंदर में सेक्स का प्लान कर रहे हैं, तो पानी में जाने से पहले ही कंडोम पहन लें। याद रखें, पानी में लुब्रिकेशन कम हो जाता है, जिससे सेक्स थोड़ा असहज हो सकता है। तो हमेशा सेफ्टी को प्रायोरिटी दें।
- सावधानी ना भूलें- छुट्टियों में भी कुछ साधारण नियम हमेशा याद रखें। अगर आपके पास घर पर बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड है, तो ये छुट्टियों में भी वही सच है क्योंकि धोखा देना कहीं भी गलत है। किसी अनजान के साथ इतना शराब ना पिएं कि होश खो बैठें। हमेशा किसी करीबी को बताएं कि आप कहां हैं और किसके साथ हैं। रात में सुनसान बीच या किसी अनजान जगह पर ना जाएं। याद रखें कि अगर आपको खुले में सेक्स करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया, तो छुट्टियों की मस्ती सीधा परेशानी में बदल सकती है।
कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (LM) के साथ उसे साझा करें या हमारे इनबॉक्स में पूछें। हम Instagram, YouTube और Twitter पर भी हैं!
0 कमेन्ट
सबसे पहले टिप्पणी करें