स्वस्थ रिश्ता वही है जिसे चलने में संघर्ष न करना पड़ेI यदि साथ निभाने के लिए कुछ ज़्यादा ही प्रयास करने पद रहे हों, तो कई बार अलविदा कह देना ही बेहतर हैI लेकिन अगर आपके बीच कुछ जुड़ाव है, तो रिश्ते को सफल रूप से चलने के लिए सभी प्रयास करने चाहिएI
बिस्तर में नाखुश युगल - अगर आपका साथी आपसे ज़्यादा या कम सेक्स की चाह रखे तो क्या? ये काफी अजीब बात हो सकती है, और काफी दुखदायी भी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की रिश्ता ख़त्म ही हो जाये - अगर दोनों युगल साथ में इस उलझन का हल निकाले तो स्तिथि संभल सकती हैI