HIV
© Love Matters

एचआईवी

  एचआईवी, ह्यूमन इम्यूनोडेफिसिएन्सी वायरस का संक्षिप्त रूप है, जिसके कारण एड्स होता है।

एड्स, अक्वायर्ड इम्यून डिफिसियेंसी सिन्ड्रोम का संक्षिप्त रूप है।

चित्रः लाल फीता (रेड रिबन), एचआईवी पॉजि़टिव और एड्स से पीडि़त व्यक्तियों के साथ

एकजुटता का प्रतीक है।

एचआईवी कैसे होता है?

आपको, संक्रमित शारीरिक द्रव जैसे कि वीर्यपात से पहले निकलने वाले स्राव, वीर्य, योनि से निकलने वाले स्राव, मां के दूध और खून के संपर्क में आने से एचआईवी हो सकता है।

एचआईवी, यौनिक और गैर-यौनिक दोनों ही प्रकार की गतिविधियों से हो सकता है।

यौनिक गतिविधियों में, असुरक्षित मुख, योनि और गुदा मैथुन करना शामिल है। असुरक्षित मुख मैथुन करने की तुलना में असुरक्षित गुदा और योनि मैथुन करने से एचआईवी संक्रमण होने का जोखिम काफी अधिक होता है।

गैर यौनिक गतिविधियों में संक्रमित सिरिंज या सूई का आदान प्रदान, दूषित रक्त चढ़ाना और ’एचआईवी पॉजि़टिव महिला से स्तनपान शामिल है। एचआईवी जन्म के समय संक्रमित माँ से बच्चे को भी हो सकता है।

साथ-साथ खाना खाने, पानी पीने या मच्छर के काटने से आपको एचआईवी नहीं हो सकता है।

इन कुछ बीमारियों के होने पर आपको एचआईवी होने का जोखिम बढ़ सकता हैः

  • गोनोरिया
  • क्लैमिडिया
  • सिफि़लिस
  • जेनिटल हर्पीज़
  • ट्राइकोमोनिएसिस
  • बैक्टीरियल वेजिनोसिस

एचआईवी से आप कैसे बच सकते हैं?

चूंकि एचआईवी सेक्स, सूई के आदान-प्रदान प्रयोग और मां से उसके होने वाले बच्चे को हो सकता है, अतः अपने-आप को एचआईवी से किए जाने वाले बचाव को तीन वर्गों में बांटा गया हैः

एचआईवी के यौनिक संचरण से बचने के लिए
1. हमेशा कंडोम का प्रयोग करें।
पुरुष या महिला कंडोम का प्रयोग, आपको एचआईवी के जोखिम को कम करता है।

2. एक साथी या कम साथियों से यौन संबंध बनाएं।
एक साथी या कम साथियों से यौन संबंध बनाना, आपको एचआईवी या दूसरे यौनसंचारित रोगों के संक्रमण के संपर्क में आने के जोखिम को कम कर सकता है, जिसके परिणामस्वरूप एचआईवी संक्रमण का जोखिम घट सकता है।

3. पुरुष खतना
यदि आप पुरुष हैं तो खतना कराने पर विचार करें। अस्पताल या क्लीनिक में पुरुष खतना कराने से महिलाओं से होने वाले एचआईवी के जोखिम में 50 प्रतिशत की कमी देखी गई है। इसकी तुलना में महिलाओं का खतना या महिला जननांग का परिच्छेदन करवाने पर एचआईवी संक्रमण से कोई बचाव नहीं देखा गया।

4. यदि आपको असामान्य रूप से स्राव होता है, घाव हैं या पेशाब करते समय दर्द होता है तो यौनसंचारित रोगों की जांच कराएं। इन लक्षणों से पता चलता है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है। देखा गया है कि क्लैमिडिया, गोनोरिया, सिफि़लिस, जेनिटल हर्पीज़, ट्राइकोमोनियासिस और बैक्टीरियल वेजिनोसिस, इन सभी से आपको एचआईवी से संक्रमित होने और फैलाने (किसी दूसरे को संक्रमित करने) का जोखिम बढ़ जाता है। इसलिए यदि आपको इनके लक्षण दिखते हैं तो इनकी जांच कराएं। साथ ही अपने साथी को इनके बारे में बताएं जिससे वह भी जांच करा सकें और इलाज करा सकें।

5. अपने साथी के साथ एचआईवी की जांच कराएं।

6. जब भी आप किसी नए साथी से यौन संबंध बनाने वाले हैं, तो असुरक्षित सेक्स करने से पहले जांच कराएं। हो सकता है कि आप या आपके  साथी एचआईवी से संक्रमित हों, जिसका उन्हें पता न हो।

एचआईवी के रक्त संचरण से बचने के लिए
1. जीवाणुरहित सूइयों का प्रयोग करें।
जब भी आपको खून चढ़ाने की ज़रूरत पड़े तो यह सुनिष्चित कर लें कि नई जीवाणुरहित सूइयों का प्रयोग किया जाता है। यही बात दवा या नषे की सुइयों पर भी लागू होती है- सूइयों का आदान-प्रदान न करें, जब भी आप सूई लगाते हैं तो नई सूई का प्रयोग करें। यही बात गोदने (टैटू बनवाने), शरीर के किसी अंग में छेद करने और एक्यूपंक्चर भी लागू होती है।

2. यह सुनिश्चित कर लें कि आप हर बार जांचा गया सुरक्षित खून चढ़वाते हैं।
एचआईवी, सिफि़लिस और हेपिटाइटिस-बी सभी रोग खून चढ़ाने से लगते हैं। इसलिए यह ज़रूरी हो जाता है कि आप यह सुनिश्चित कर लें कि जो भी खून आपको चढ़ाया जाता है, वह जांचा हुआ है, खासकर उन देशों में जहां एचआईवी आम है।

मां से बच्चे को होने वाले एचआईवी से बचने के लिए
1. गर्भावस्था और प्रसव के दौरान एंटीरेट्रोवायरल दवाएं लें।
यदि आप एचआईवी पॉजि़टिव हैं और गर्भवती हैं तो अपने बच्चे को एचआईवी होने से बचाने के लिए गर्भावस्था और प्रसव के दौरान एंटीरेट्रोवायरल दवाएं लें।

2. सीज़ेरियन (ऑपरेशन से प्रसव)
यदि आप एचआईवी पॉजि़टिव हैं और गर्भवती हैं तो सीज़ेरियन पर विचार करें। इससे आपके होने वाले बच्चे को एचआईवी होने की संभावना कम हो जाती है।

3. यदि संभव हो तो स्तनपान न कराएं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन एचआईवी पॉजि़टिव माताओं को अपने बच्चों को मां के दूध के विकल्प के प्रयोग करने की सलाह देता है।

किंतु यदि आप ऐसी जगह रहती हैं जहां सुरक्षित पीने का पानी उपलब्ध नहीं है और आप रोज़ पानी नहीं उबाल सकतीं तो आप दूध के विकल्प का प्रयोग नहीं भी करने की सोच सकती हैं। असुरक्षित पीने के पानी से जानलेवा बीमारियां होने का जोखिम स्तनपान कराने से होने वाले एचआईवी संक्रमण पर भारी पड़ सकता है। इन बातों के बारे में अपने डाक्टर से सलाह लें।

 

एचआईवी के लक्षण क्या हैं?

एचआईवी के शुरुआती लक्षण, आम सर्दी-ज़ुकाम या फ्लू जैसे हो सकते हैं, इसीलिए अधिकांश लोगों को पता नहीं चल पाता कि वे एचआईवी से संक्रमित हो गए है।

यदि आपको असुरक्षित सेक्स करने के तीन से छह हफ्तों बाद बुखार, सिर दर्द, छाले, दस्त या गला खराब होता है, तो अच्छा रहेगा यदि आप एचआईवी की जांच करा लें। लेकिन समस्या यही है कि अधिकांश लोग इन्हें पहले एचआईवी संक्रमण के लक्षण नहीं समझते।
 
बिना इलाज किए, ये फ्लू जैसे लक्षण अपने-आप चले जाते हैं। किंतु यदि आप एचआईवी से संक्रमित हैं तो संक्रमण दूर नहीं होता। बल्कि आठ से दस वर्षों में यह संक्रमण धीरे-धीरे आपकी रोग प्रतिरोधी क्षमता को नष्ट कर देता है। और आप एचआईवी संक्रमण की दूसरी अवस्था, जिसे एड्स भी कहते हैं, में चले जाते हैं।
 
एचआईवी संक्रमण या एड्स की बाद की अवस्थाएं
अक्सर गंभीर रूप से बीमार होने में एचआईवी से संक्रमित होने के बाद आठ से दस वर्ष लग सकते हैं। क्योंकि तब तक एचआईवी आपकी रोग-प्रतिरोधी क्षमता को यहां तक नष्ट कर चुका होता है कि आपका शरीर दूसरे तरह के संक्रमणों से नहीं लड़ पाता है।

चित्रः कापोसीज़ सारकोमा

एचआईवी संक्रमण एवं एड्स के बाद के लक्षणः

  • वजन बहुत अधिक कम हो जाना
  • भूख न लगना
  • लगातार दस्त
  • त्वचा का कैंसर
  • दिमागी बुखार (मेनेन्जाइटिस)

आपको एचआईवी संक्रमण हुआ है कि नहीं, इसका निश्चित रूप से पता करने का एकमात्र तरीका, इसकी जांच करना है।

 

एचआईवी की जांच कैसे कराएं?

आम तौर पर आपके असुरक्षित सेक्स करने, जीवाणुरहित किए बिना सूई का प्रयोग करने या संदेहास्पद खून चढ़वाने के बाद एचआईवी जांच कराने के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाता (डॉक्टर) तीन महीने इंतज़ार करने के लिए कहेंगे।

यदि आप एचआईवी की जांच कराना चाहते हैं, तो टेस्ट से पहले और बाद में डाक्टर को परामर्श या बातचीत करनी चाहिए।

विन्डो पीरियड
एचआईवी टेस्ट, एचआईवी संक्रमण के प्रति आपके शरीर की रोग-प्रतिरोधी प्रणाली की क्षमता का आकलन करता है। वह इस बात का आकलन करता है कि आपके शरीर ने एचआईवी ऐंटीबॉडीज़ पैदा किए हैं कि नहीं। यदि आपका टेस्ट एचआईवी पॉजि़टिव आता है तो इसका अर्थ है कि आपके खून में एचआईवी ऐंटीबॉडीज़ मौजूद हैं।

आम तौर पर एचआईवी ऐंटीबॉडीज़ बनने में दो महीने लग जाते हैं। इसलिए आश्वस्त होने के लिए एचआईवी टेस्ट कराने से पहले डाक्टर आपको तीन महीने इंतज़ार करने के लिए कहते हैं- इस अवधि को विन्डो पीरियड कहा जाता है।
जब आप इस अवधि से पहले टेस्ट करवाते हैं तो आपका टेस्ट एचआईवी निगेटिव आ सकता है, जबकि सच्चाई यह है कि आपको एचआईवी होता है।

इसे फाल्स निगेटिव कहते हैं।

विभिन्न प्रकार के एचआईवी टेस्ट
आपके निवास स्थान के अनुसार कुछ अलग-अलग तरह के एचआईवी टेस्ट उपलब्ध हैं- खून, पेशाब या मुंह की जांच (हालांकि आखिरी के दोनों टेस्ट अभी तक भारत में आम उपलब्ध नहीं हैं)। आपके डाक्टर खून का सैम्पल ले सकते हैं, पेशाब का सैम्पल देने को कह सकते हैं अथवा आपके मसूढ़ों से पोंछकर थूक का सैम्पल ले सकते हैं।

खून या थूक की जांच की तुलना में पेशाब की जांच एचआईवी का पता लगाने के लिए कम विश्वसनीय होती है।

आपके एचआईवी टेस्ट का नतीजा कब मिलता है?
आपके टेस्ट के नतीजे की इंतज़ार अवधि टेस्ट के प्रकार पर निर्भर करती है। आम तौर पर मानक एचआईवी टेस्ट का नतीजा आने में दो हफ्ते तक लग जाते हैं। हालांकि यदि आपका षीघ्र एचआईवी टेस्ट किया जाना है तो आपके नतीजे एक घंटे में भी मिल जाते हैं

एचआईवी से छुटकारा कैसे पाएं?

एचआईवी संक्रमण लाइलाज है। इसके लिए कोई टीका नहीं है।

बिना किसी इलाज के यदि स्वस्थ जीवन-षैली अपनाई जाए तो संक्रमित व्यक्ति संक्रमण होने के बाद औसतन 10 वर्ष जीवित रह सकते हंै।

आज उपलब्ध एचआईवी दवाओं के प्रयोग से आप स्वस्थ रह सकते हैं और किसी एड्स के लक्षण बिना इस अवधि को बढ़ा सकते हैं। इन दवाओं को एंटीरिट्रोवायरल्स, एआरवी या एचआईवी एंटीवायरल दवाएं कहा जाता है। ये आपके षरीर में वायरस को बढ़ने से रोकती हैं।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
मैडम। मुझे बस एक बात का उत्तर चाहिए की यदि हम किसी के साथ बिना नीरोध इस्तेमाल किये असुरक्षित सेक्स करते है और हम दोनों पहले से negative है तो क्या हमे एड्स होगा
Maine ek bar sex kiya h..mere pahle bf k sath kiys to condm k sath hi h pr ek do bar bina cndm k b kiya h lekin sex andr ni gya tha ...kya mujhe hiv ho skta h.ya mai ab kisi or ldke k sath sex kru tb mujhe hiv hoga ...koi solution btaiye plzzz....
mam maine ek ladke ke sath without condoum sex kiya tha tb se mere seer me halka sa dard rehta hai or maine 1 mahine baad tset krwaya to negative report aayi lekin aaj 70 di pure ho gye hai un baato ko ab tk mere seer bhari hai to kya muje hiv ho skta hai
मेरी शादी 3 साल पहले हुई अब मैंने एक और शादी करी है तो मैं अपनी दूसरी बीवी से सेक्स करता हु मेरी दोनों बीवी hiv negative है और मैं भी तो कोई प्रॉब्लम तो नहीं है एड्स होने की जवाब फरमाइए
mai ne 4 mahine pahile ek ladakise sex kiya hai or o bhi unsefe fir 4 moth bad or ek ladki ke sath kiya hai unsefe or dono ladkiyo ko hiv nahi hai to kya mai ne 2 ladkiyose sex karnese muze hiv ho sakta hai
Mera unsafe sex hone k baad 3 month me 3 test karvaye hai negative aaye hai to iska matlab muje aids nahi hai Last test 92 days me hua hai Or is beech me mera kahi sex nahi hua
Maine pahle kabi sex nhi kiya or meri wife ne bhi. Hum dono bina condom ke sex karte hai. Kya bine condom ke sex karne se HIV AIDS ho sakta hai kya. Hume bachha chahiye iske liye to bina condom k sex karna hoga na. Pls ans, I m ri8 n.
Maine pahle kabi sex nhi kiya or meri wife ne bhi. Hum dono bina condom ke sex karte hai. Kya bine condom ke sex karne se HIV AIDS ho sakta hai kya. Hume bachha chahiye iske liye to bina condom k sex karna hoga na. Pls ans, I m ri8 n.
Mene ak hiv positive women se sex kiya yani unsef sex kam se kam 10 baar aaur use hiv hai daily medicine leti hai woh women but mujhe nahi lagta ki mujhe hiv hai mujhme ko laxan nahi he bas kabhi kabhi bukhar aata hai
Mam Mai 3 saal se apne bf k sath physical Ho rhi Hu without condom unne 1 bar hi meri body me sperm dala tha uske bad se nhi dala fir mera break up Ho gya to mera relation Kisi or person se ho gya jiske sath Mai ek bar physical b hui but without condom or usne meri body me sperm b dala or mujhe nhi pta k use aids h ya nhi or is bar ko 1 year Ho chuka h or ab meri shadi hone wali h to kya mujhe hiv Ho skta h or plz ye b btae k kitne logo se physical hone pr hiv hota h
mam main ne condom laga kr sex kiya or sex krne k thore der bad condom ko apne ling se utarne k liye 1 kagaj ka istemal kiya or fir usi kagaj se main ne apne ling ko v poch liya.. kya mujhe hiv ho sakta hai kya...plzzz help me..
Mene kai lady ke sath sex kiya hai but condom ke sath and mujhe koi problem nahi hai me daily 10km raning bhi karta hu spors man hu ,,, ab kuchh dino se mene penis per lal lal chhote2 dane hai , ye kya hai ? Kabhi apne app thik ho jate hai kabhi lal ho jate hai !!
Mame ,1ladki se sex karte samay maine condom pehna tha. .mera sperm nikal gaya tha...bt thori daar bad condom phatt gaya ,maine thabi withdraw ker liya tha...kia hme hiv ho sakta hai...
लिंग के ऊपर लाल फुंसिया क्या hiv के लक्षण है। एक लड़की से सेक्स करने के बाद मेरे यह वाली प्रॉब्लम हुई थी। मैंने अपने २ बार hiv टेस्ट करवाये। एक ३ महीने बाद और दूसरा आठ महीने बाद दोनों नार्मल थे पर मेरी प्रॉब्लम ठीक नही हो रही। क्या यह hiv के लक्षण है
Maine last 23 September ko Condom laga kar sex kiya thaa ek prostitute ke saath. Abhi mujhe pata nhi kyu darr sa lag rha hai kya abhi mai blood check up karwa sakta hoon kya.
Yadi hum hiv ki antivirual medicine le to aids nahi hota hai ka aur antivirual medicine lene par hum kitane years jivit rah sakate hai Please jawab de please
Anti ji maine ek hiv mahila ke sath candom pehen ker sex kiya tha usi douran uske boobs se 4,5boond milk mere moo me chala gaya tha mai ye pouchna chahta hoo kya milk se hiv ka khatra ho sakta hai
Mam maine apni wife ke saath kai baar sex kiya hai aur ab hum log 3som kar rahe hai 4-5 baar 3som kar bhi chuke hai lekin condom pahan kar lekin ab hum log bina condom ke 3som karna chate hai isse HIV ka katra ho sakta hai kya
Mam Maine aik shadishuda ladki ke saath Bina condom ke sex Kiya hai our... Uske pussy ke andar hi Maine white raktko chod diya hai.... Kya Mujhe aids ho sakta hai.? Our kya usebhi aids ho sakta hai
Mam mujhe pesab karne me bahut jalan hoti h aur mene urine or blood ka test karvaya to us me blood me infection bataya h to vah bhi hiv ho Sakta h kya